📿 School Prayer

🕉 Sanskrit Morning Prayer

“सरस्वतीं च तां नौमि वागधिष्ठातृदेवताम् ।
देवत्वं प्रतिपद्यन्ते यदनुग्रहतो जनाः ॥

ॐ या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता ,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता ,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥”

🎵 Hindi Prayer Song: ऐ मालिक तेरे बंदे हम

• ऐ मालिक तेरे बंदे हम... ऐसे हों हमारे करम... नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकि हँसते हुए निकले दम... ऐ मालिक तेरे बंदे हम...

• ये अंधेरा घना छा रहा, तेरा इंसान घबरा रहा, हो रहा बेखबर, कुछ ना आता नजर,
सुख का सूरज छिपा जा रहा है तेरी रोशनी में वो दम, तू अमावस को कर दे पूर्णम...

• बड़ा कमजोर है आदमी, अभी लाखों हैं इस में कमी, पर तू जो खड़ा, है दयाल बड़ा,
तेरी कृपा से धरती थमी, दिया तूने हमें जब जनम, तू ही ले लेगा हम शरण...

• जब जुर्मों का हो सामना, तब तू ही हमें थामना, वो बुराई करें, हम भलाई करें,
न ही बदले की हो भावना, बढ़ उठे प्यार का हर क़दम, और मिटे बैर का ये भरम...

• नेकी पर चले और बदी से टले, ताकि हँसते हुए निकले दम ऐ मालिक तेरे बंदे हम...