भारत हमारा देश है। हम सब भारतीय भाई-बहन हैं।हमें अपना देश प्राणों से भी प्यारा है। इसकी समृद्धि और विविध संस्कृति पर हमें गर्व है।हम इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न सदा करते रहेंगे।हम अपने माता-पिता, शिक्षकों और गुरुओं का आदर करेंगे और सबके साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार करेंगे।हम अपने देश और देशवासियों के प्रति निष्ठावान रहेंगे।उनके कल्याण और समृद्धि में ही हमारा सुख निहित है।जय हिन्द।